Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIACL AO Exam 2023: कल आयोजित होगी न्यू इंडिया एश्योरन्स प्रशासनिक अधिकारी Phase 1 परीक्षा, पढ़ें निर्देश

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 11:44 AM (IST)

    NIACL AO Phase 1 Exam 2023 एनआइएसीएल ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से एक सप्ताह पहले ही यानी 2 सितंबर को जारी किए जा चुके हैं जिसे उम्मीदवार परीक्षा तिथि यानी 9 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। फेज 1 परीक्षा की अवधि 60 मिनट निर्धारित है। इसमें अंग्रेजी भाषा तार्किक योग्यता और संख्यात्मक अभिरूचि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।

    Hero Image
    NIACL AO Phase 1 Exam 2023: परीक्षा में एक चौथाई (1/4) अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

    NIACL AO Phase 1 Exam 2023: ‘द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड’ (NIACL) द्वारा प्रशासनिक अधिकारी (एओ) भर्ती 2023 के अंतर्गत पहले चरण में फेज 1 परीक्षा का आयोजन शनिवार, 9 सितंबर को किया जाना है। एनआइएसीएल ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम डेट से एक सप्ताह पहले ही यानी 2 सितंबर को जारी किए जा चुके हैं, जिसे उम्मीदवार परीक्षा तिथि यानी 9 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार अपना एनआइएसीएल एओ एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट, newindia.co.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIACL AO एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक

    NIACL AO Exam 2023: Phase 1 परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें फेज 1 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी निर्देश एनआइओसीएल एओ एडमिट कार्ड 2023 के साथ-साथ इस परीक्षा की अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को पालन करना होगा। मुख्य निर्देशों के साथ-साथ परीक्षा योजना की जानकारी उम्मीदवार नीचे देख सकते हैं:-

    • फेज 1 परीक्षा की अवधि 60 मिनट निर्धारित है। इसमें अंग्रेजी भाषा, तार्किक योग्यता और संख्यात्मक अभिरूचि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से तार्किक योग्यता और संख्यात्मक अभिरूचि के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे।
    • प्रश्नों की प्रकृति बहुविकल्पीय होगी और उम्मीदवारों को हर प्रश्न के लिए दिए विकल्पों में से किसी एक चुनाव करना होगा।
    • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (1/4) अंक काटे जाएंगे।
    • फेज 1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित रिक्तियों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को दूसरे चरण में आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
    • फेज 1 परीक्षा क्वालिफाईंग है और इसके मार्क्स को अंतिम चयन सूची तैयार करने में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
    • परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपने साथ एनआइओसीएल एओ एडमिट कार्ड 2023 के साथ-साथ एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ की ओरिजिनल और फोटो कॉपी अवश्य साथ ले जाएं।