NIACL AO Admit Card 2023: न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर Phase 1 एडमिट कार्ड आज संभव
NIACL AO Admit Card 2023 ‘द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड’ (NIACL) द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर फेज 1 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के कॉल लेटर आज यानी सोमवार 28 अगस्त 2023 को जारी किए जा सकते हैं। कंपनी द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन पिछली परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार परीक्षा तिथि से 12 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं।

NIACL AO Admit Card 2023: न्यू इंडिया एश्योरेन्स एओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। ‘द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड’ (NIACL) द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एओ) फेज 1 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के कॉल लेटर आज यानी सोमवार, 28 अगस्त 2023 को जारी किए जा सकते हैं। कंपनी द्वारा एओ भर्ती अधिसूचना (सं.CORP. HRM/ AO/ 2023) की फेज 1 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन पिछली परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार परीक्षा तिथि से 12 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं।
बता दें कि एनआइएसीएल ने एओ भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 1 से 21 अगस्त तक संचालित की थी। इसके बाद आवेदन किए उम्मीदवारों हेतु फेज 1 का आयोजन 9 सितंबर को किया जाना है। इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए फेज 2 का आयोजन 8 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित है। NIACL द्वारा इस बार परीक्षा का आयोजन रिस्क इंजीनियर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, लीगल, एकाउंट्स, हेल्थ, आइटी, जनरलिस्ट के कुल 450 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है।
NIACL AO Admit Card 2023: कहां और कैसे करें डाउनलोड?
एनआइएसीएल एओ फेज 1 एडमिट कार्ड 2023 जारी किए जाने के बाद इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, newindia.co.in पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद भर्ती सेक्शन में जाना होगा और फिर एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपनी डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आदि) के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनआइएसीएल ने फेज 1 परीक्षा के लिए पूर्व घोषित एग्जाम सिटी में संशोधन किया है। उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर एक्टिव लिंक से एग्जाम सिटी रिवाइज्ड लिस्ट देख सकते हैं। वहीं, परीक्षा के लिए निर्धारित एग्जाम स्कीम और सिलेबस को उम्मीदवार परीक्षा अधिसूचना में देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।