NIACL AO Admit Card 2023: कभी भी जारी हो सकते हैं न्यू इंडिया एश्योरन्स प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा के हॉल टिकट
NIACL Admit Card 2023 for AO Phase 1 न्यू इंडिया एश्योरन्स द्वारा प्रशासनिक अधिकारी भर्ती फेज 1 परीक्षा के लिए कैंडिटेट्स के हॉल टिकट जल्द ही जारी किए जाएंगे। वर्ष 2021 में की गई पिछली भर्ती के पैटर्न के अनुसार प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से दो सप्ताह के भीतर जारी किए जाते हैं ऐसे में जबकि एग्जाम 9 सितंबर को है तो एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकते हैं।

NIACL Admit Card 2023 for AO Phase 1 Exam: एनआइएसीएल एओ फेज 1 परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। ‘द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड’ (NIACL) द्वारा प्रशासनिक अधिकारी भर्ती 2023 के अंतर्गत पहले चरण में आयोजित की जाने वाली फेज 1 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए कैंडिटेट्स के हॉल टिकट जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। कंपनी द्वारा वर्ष 2021 में की गई पिछली भर्ती के मद्देनजर प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से दो सप्ताह के भीतर जारी किए जाते हैं, ऐसे में जबकि फेज 9 सितंबर को होना है तो एनआइएसीएल एओ एडमिट कार्ड 2023 कभी भी जारी कर सकता है।
ऐसे जिन उम्मीदवारों ने एनआइएसीएल एओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन किया है, वे अपना फेज 1 प्रवेश पत्र कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, newindia.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही एनआइएसीएल द्वारा उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड पर देख पाएंगे।
NIACL AO Admit Card 2023: 100 अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा
एनआइएसीएल द्वारा घोषित परीक्षा योजना के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी फेज 1 परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें अंग्रेजी भाषा, तर्क ज्ञान परीक्षा और मात्रात्मक योग्यता से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित रिक्तियों की संख्या से 15 गुना यानी इस 3000 उम्मीदवारों को दूसरे चरण फेज 2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
बता दें ‘द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड’ ने ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट एण्ड स्पेशलिस्ट) स्केल 1 भर्ती के लिए अधिकसूचना जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त को शुरू की थी, जो कि 21 अगस्त तल चली थी। इसके बाद अब पहले चरण में फेज 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर 2023 को किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।