Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NExT Exam: आयुष के 2021-22 बैच से NExT परीक्षा अनिवार्य, इंटर्नशिप के बाद लाइसेंस के लिए टेस्ट जरूरी

NExt Exam आयुष शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने गुरुवार को घोषणा की कि छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। मंत्री ने बताया कि 2021-22 बैच से छात्रों के लिए परीक्षा अनिवार्य की गई है। छात्रों को इंटर्नशिप पूरी करने के बाद लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से टेस्ट देना होगा।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Thu, 05 Sep 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
राज्य या राष्ट्रीय रजिस्टरों में लाइसेंस और नामांकन के लिए यह टेस्ट अनिवार्य है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आयुष के 2021-2022 बैच से छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। राज्य मंत्री ने कहा कि इस मामले में छात्रों की चिंताओं की समीक्षा के लिए गठित समिति की सिफारिश पर यह निर्णय लिया गया।

समिति की सिफारिश है कि NExT को एनसीआईएसएम और एनसीएच अधिनियम, 2020 के तहत 2021-22 शैक्षणिक सत्र में नामांकित छात्रों पर लागू किया जाएगा। साथ ही इसके कार्यान्वयन में किसी भी अस्पष्टता को दूर किया जाएगा। समिति की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. संजीव शर्मा ने की, जो छात्रों के सुझावों की समीक्षा करने और मंत्रालय को सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए जिम्मेदार थे।

लाइसेंस पाने के लिए टेस्ट जरूरी

नए नियमों के तहत एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद राज्य या राष्ट्रीय रजिस्टरों में लाइसेंस और नामांकन के लिए यह परीक्षण अनिवार्य है। परीक्षा में समस्या आधारित सवाल होंगे, जिनमें नैदानिक ​​​​मामले वाले परिदृश्य, फोटोज और वीडियोज होंगे, जिनसे व्यावहारिक गुणों का परीक्षण किया जाएगा।

छात्रों की मांग के बाद लिया गया फैसला

वे छात्र, जिन्होंने अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, लेकिन नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) में अर्हता प्राप्त कर ली है, वे एक साल की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद ही राज्य या राष्ट्रीय पंजीकरण बोर्ड में पंजीकरण के लिए पात्र होंगे। यह घोषणा नेक्स्ट के कार्यान्वयन के संबंध में आयुष स्ट्रीम के छात्रों से विभिन्न संख्या में अभ्यावेदन आने के बाद की गई है।