Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year Wishes 2025: नए साल के अवसर पर इन मैसेजेस से करें अपनों को विश

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 06:36 PM (IST)

    दुनिया एक नए साल में प्रवेश कर रही है। इस दिन को विश्वभर बड़े ही धूम धाम के साथ मनाता है और सभी आशा करते हैं कि नया साल उनके जीवन से सभी कष्टों को निकाल दे और खुशियां रहें। इस दिन लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी देते हैं। आप भी नया साल विश करना चाहते हैं तो यहां दिए क्वोट्स का उपयोग कर सकते हैं।

    Hero Image
    New Year Wishes 2025: मैसेजेस यहां से करें प्राप्त। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में नया साल दस्तक दे रहा है। विश्व भर में इस दिन को बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इसके साथ ही बड़े हों या बच्चे सभी एक दूसरे को नया साल विश करते हैं। सोशल मीडिया के युग में अब लोग New Year Wishes का आदान प्रदान मैसेजेस के जरिये करते हैं। अगर आप भी अपने परिवारजन, दोस्तों आदि को न्यू ईयर मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यह पेज आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप इस पेज पर दिए मैसेजेस के जरिये अपनों को नए साल की मुबारकबाद दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year Wishes 2025 in Hindi: न्यू ईयर के लिए बेहतरीन मैसेजेस

    • दुख का एक भी पल आपके पास न आए,
    • आशा है मेरी कि ये साल आपके लिए हमेशा के लिए खास बन जाए।
    • नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    • नवल हर्षमय नवल वर्ष यह,
    • कल की चिन्ता भूलो क्षण भर;
    • लाला के रँग की हाला भर
    • प्याला मदिर धरो अधरों पर!
    • फेन-वलय मृदु बाँह पुलकमय
    • स्वप्न पाश सी रहे कंठ में,
    • निष्ठुर गगन हमें जितने क्षण
    • प्रेयसि, जीवित धरे दया कर!
    • - सुमित्रानंदन पंत
    नया सवेरा सूरज की नई किरण के साथ,

    नया दिन प्यारी एक मुस्कान के साथ,

    नया साल मुबारक हो आपको ढेर सारी दुआओं के साथ।

    Happy New Year 2025

    • दुनिया की हर खुशी आपके कदमों में हो,
    • कामयाबी वाले पल आपके जीवन में हों,
    • यही प्रार्थना है प्रभु श्री राम से,
    • आने वाले साल में बस खुशियां ही खुशियां हों।
    • नए साल की तहे-दिल से शुभकामनाएं।
    नए रूप में नए रंग में, खुशियों का संचार हो,
    आने वाले वर्ष आपके लिए बेमिसाल हो।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    (Image-freepik)

    • जीवन में नया साल लाए खुशियों का खजाना,
    • खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
    • ऊपर वाले का हाथ हो आपके ऊपर,
    • कभी न देखने को मिले निराशा।
    • नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।

    (Image-freepik)

    • नए साल पर हो आपके घर खुशियों का धमाल,
    • किसी भी चीज की न हो कमी और आप साल भर रहें मालामाल,
    • हंसता, खिलखिलाता रहे आपका परिवार,
    • तहे दिल से आपको मुबारक हो नया साल।
    • Happy New Year 2025
    नया साल आता है, नया साल जाता है,

    लेकिन इस बार आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।

    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।