NEET UG State Counselling 2025: नीट यूजी स्टेट कोटा काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 1st राउंड 30 जुलाई से होगा स्टार्ट, चेक करें सभी डेट्स
मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग के साथ ही स्टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्टेट कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई से स्टार्ट हो जाएगी। काउंसिलिंग कुल 4 राउंड में पूरी होगी। एकेडमिक सेशन 1 सितंबर 2025 से शुरू किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में स्टेट कोटा की सीटों पर एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्टेट कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग 30 जुलाई 2025 से स्टार्ट की जाएगी जो 14 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। छात्र पूरा शेड्यूल (NEET UG State Quota Counselling Date) एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सभी राउंड का काउंसिलिंग शेड्यूल डेट वाइज इस पेज से भी चेक कर सकते हैं।
स्टेट कोटा काउंसिलिंग राउंड वाइज शेड्यूल
1st राउंड
- पहले राउंड की काउंसिलिंग: 30 जुलाई से 06 अगस्त 2025
- लास्ट डेट ऑफ ज्वाइनिंग: 12 अगस्त 2025
- शामिल हुए उम्मीदवारों का सत्यापन (राज्यों के अनुसार डाटा): 13 से 14 अगस्त 2025
2nd राउंड
- दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के लिए डेट्स: 19 से 29 अगस्त 2025
- लास्ट डेट ऑफ ज्वाइनिंग: 04 सितंबर 2025
- शामिल हुए उम्मीदवारों का सत्यापन (राज्यों के अनुसार डाटा): 05 से 06 सितंबर 2025
3rd राउंड
- तीसरे राउंड की काउंसिलिंग: 9 से 18 सितंबर 2025
- लास्ट डेट ऑफ ज्वाइनिंग: 23 सितंबर 2025
- शामिल हुए उम्मीदवारों का सत्यापन (राज्यों के अनुसार डाटा): 24 सितंबर 2025
Stray Vacancy के लिए काउंसिलिंग
- अंतिम राउंड की काउंसिलिंग: 25 से 29 सितंबर 2025
- लास्ट डेट ऑफ ज्वाइनिंग: 03 अक्टूबर 2025
- एकेडमिक सेशन स्टार्ट होने की डेट: 01 सितंबर 2025
NEET UG State Counselling 2025 Schedule PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
नीट यूजी के लिए इन डेट्स में होगी काउंसिलिंग
स्टेट कोटा सीट्स के साथ ही मुख्य काउंसिलिंग के लिए भी मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से शेड्यूल जारी किया जा चुका है। काउंसिलिंग कुल चार चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण की MCC NEET UG counselling 2025 21 जुलाई से 8 अगस्त तक, दूसरे चरण की काउंसिलिंग 12 अगस्त से 1 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 3 सितंबर से 21 सितंबर तक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग एवं स्टेट कोटा काउंसिलिंग से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।