Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Exam 2021: नीट यूजी परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, यहां चेक करें अन्य जरूरी निर्देश

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 11:58 AM (IST)

    NEET यूजी ड्रेस कोड के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को आधी बांह वाले हल्के कपड़े पहनने की अनुमति होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में खुले पैर की सैंडल या चप्पल पहनना चाहिए। स्टूडेंट्स को बंद जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।

    Hero Image
    National Entrance cum Eligibility Test, NEET UG

    NEET UG Exam 2021: देश भर के मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कम एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (National Entrance cum Eligibility Test, NEET UG) 2021 का आयोजन 12 सितंबर 2021 को होना है। परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ गाइडलाइन भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। इसके साथ-साथ ही अन्य जरूरी दिशा-निर्देश जारी जारी किए गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET यूजी ड्रेस कोड के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को आधी बांह वाले हल्के कपड़े पहनने की अनुमति होगी।

    उम्मीदवारों को परीक्षा में खुले पैर की सैंडल या चप्पल पहनना चाहिए। कम हील वाली चप्पल और सैंडल पहन सकते हैं लेकिन स्टूडेंट्स को बंद जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।

    परीक्षा केंद्र पर कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, भारी आभूषण या संदिग्ध सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    उम्मीदवारों का फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी बोतल (50 मिली) में, दस्ताने, पारदर्शी पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइज़र ले जाने की अनुमति होगी।

    उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले अपनी लेटेस्ट पोस्टकार्ड के आकार का रंगीन फोटो नीट यूजी प्रवेश पत्र पर चिपकाना होगा। यह अपने साथ लेकर आना होगा। वहीं नीट 2021 यूजी हॉल टिकट में एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी लाना होगा। इस फॉर्म में उम्मीदवारों की स्वास्थ्य स्थिति और हाल की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी शामिल होगी।बता दें कि NEET 2021 यूजी परीक्षा इस बार दुबई में विदेशी चिकित्सा उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। वहीं तमिलनाडु के छात्रों की सुविधा के लिए चार नए सेंटर बनाए गए हैं। इनमें, चेंगलपेट, विरुधुनगर, डिंडीगुल और तिरुपुर शामिल हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए नीट परीक्षा केंद्र को भी इस साल 155 से बढ़ाकर 198 कर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner