Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट-यूजी: सख्ती के बाद भी परीक्षा माफिया के हौसले बुलंद, अफवाह फैलाने से नहीं आ रहा बाज

    Updated: Sat, 03 May 2025 07:06 AM (IST)

    मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी को लेकर भले ही सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दोनों ही किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कमर कसे हुए है लेकिन इसके बाद भी परीक्षा माफिया के हौसले इतने बढ़े हुए है कि वह परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है। एनटीए ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है।

    Hero Image
    नीट-यूजी: सख्ती के बाद भी परीक्षा माफिया के हौसले बुलंद (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी को लेकर भले ही सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दोनों ही किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कमर कसे हुए है, लेकिन इसके बाद भी परीक्षा माफिया के हौसले इतने बढ़े हुए है कि वह परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीए ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया

    इस बार उसने परीक्षा से पहले इंटरनेट मीडिया पर पेपर लीक की अफवाह फैलाने व छात्रों के साथ ठगी करने का नया दांव चला है। यह बात अलग है कि इस बार अफवाहों की जानकारी मिलते ही एनटीए ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है।

    वहीं नीट-यूजी में पिछले साल हुई गड़बडि़यों की जांच कर रही सीबीआई ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है। उसे अभी भी पिछले साल गड़बड़ी करने वालों की तलाश है।

    अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा

    एनटीए ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे अलर्ट में कहा कि वह परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाह पर पैनी नजर रखें और ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटें। साथ ही छात्रों से भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा है।

    वहीं अब इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिए फैलाई जा रही नीट यूजी के पेपर लीक की अफवाहें अब इंटरनेट मीडिया के दूसरे प्लेटफार्मों पर भी प्रसारित होने लगी है।

    देश भर के कोचिंग सेंटर की भी चौकसी बढ़ाई गई

    इस बीच एनटीए के निर्देश के बाद राजस्थान, बिहार जैसे कई राज्यों में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें पेपर लीक की बातों को झूठ बताते हुए छात्रों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। इसके साथ ही देश भर के कोचिंग सेंटर की भी चौकसी बढ़ाई गई है।

    अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी है

    इस बीच गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम से जुड़ी एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डीनेशन सेंटर ( आई4सी) ने अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी है। सूत्रों की मानें तो उसने कुछ जानकारी एनटीए के साथ साझा भी की है। जिसके आधार पर ही एनटीए ने राज्यों को नए निर्देश दिए है। एनटीए ने गुरुवार को ही आई4सी से मदद मांगी थी।

    नीट-यूजी की यह परीक्षा चार मई को

    गौरतलब है कि नीट-यूजी की यह परीक्षा चार मई को देश भर के करीब 550 शहरों के साढ़े पांच हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होनी है। जिसमें इस बार करीब 23 लाख छात्रों से रजिस्ट्रेशन कराए है।

    comedy show banner
    comedy show banner