NEET UG Counselling Process: एडमिशन से पहले जान लें AIQ और स्टेट कोटा, नीट यूजी के लिए काउंसिलिंग प्रॉसेस 6 जुलाई से शुरू होगी
एनटीए की ओर से नीट यूजी री-टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। अब प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के तहत 15% और बाकी राज्य कोटा के तहत आने वाली सीटों पर प्रवेश दिया जाता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के बाद अब काउंसिलिंग प्रॉसेस शुरू की जाएगी। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से कॉउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होना प्रस्तावित है। कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
काउंसिलिंग से पहले जान लें प्रॉसेस
आपको बता दें कि नीट यूजी के माध्यम से देशभर के संस्थानों में एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों में अपनी जगह सुनिश्चित करने वाले अभ्यर्थियों को ऑल इंडिया कोटा और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), बीएचयू और एएमयू सहित डीम्ड विश्वविद्यालयों/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ ईएसआईसी और एएफएमसी की सभी सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा 85% सीटों पर प्रवेश राज्य कोटे के आधार पर दिया जाता है। इसके तहत आप अपने राज्य में नीट यूजी कॉउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। इसके लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जायेगा। राज्य कोटा की सीटों के लिए कॉउंसलिंग राज्य परामर्श प्राधिकरणों या समितियों द्वारा प्रबंधित की जाती है।
नीट यूजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेज
नीट यूजी काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को तय किये गए दस्तावेज उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा। जो स्टूडेंट्स निर्धारित डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करवाने में असमर्थ होंगे उनका प्रवेश रोका जा सकता है। कॉउंसलिंग के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैध पहचान प्रमाण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्कैन किये हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि होना आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।