Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द हो सकता है जारी, 4 राउंड में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया

    मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से जल्द ही नीट यूजी काउंसिलिंग डेट्स (NEET UG Counselling Date 2025) की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 02 Jul 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    NEET UG Counselling 2025 Date जल्द हो सकती है घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) में प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। काउंसिलिंग शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर रजिस्ट्रेशन करके इसमें भाग लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 चरणों में पूर्ण होगी काउंसिलिंग

    छात्रों को बता दें कि एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों की शत प्रतिशत सीटों के अलावा राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें भी एमसीसी काउंसिलिंग के जरिए ही भरी जाएंगी। काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। अन्य सीटें स्टेट कोटे से भरी जाएंगी।

    काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण चरण

    • काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन
    • काउंसिलिंग शुल्क का भुगतान
    • च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग 
    • प्रॉसेसिंग ऑफ सीट अलॉटमेंट
    • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
    • रिपोर्टिंग/ ज्वाइनिंग
    • वेरिफिकेशन की तिथि

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

    नीट यूजी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीट यूजी 2025 रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, नाम, माता का नाम तथा जन्मतिथि सबमिट करनी होगी। इसके साथ ही आपको यूनिक पासवर्ड भी बनाना होगा। एप्लीकेशन फार्म सबमिट करने पर मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी पर ओटीपी जायेगा। जिसे सबमिट कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। इसके बाद स्कूल, पते का विवरण आदि अपलोड करना होगा।

    रजिस्ट्रेशन के बाद अखिल भारतीय कोटा, एम्स जिपमेर ,केन्द्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी एवं केंद्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

    कैटेगरी वाइज काउंसलिंग फीस

    सामान्य तथा ईडब्लूएस के लिए 11 हजार, ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 5500 शुल्क जमा करना है। डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए 2,05,000 काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस तथा सिक्योरिटी डिपॉजिट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से स्वीकार किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    आपको बता दें कि पिछले वर्ष नीट यूजी काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल 4 राउंड में पूरी की गई थी। पहले चरण14 अगस्त से 31 अगस्त तक संपन्न हुए। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 5 सितंबर से 22 सितंबर, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरी की गई थी। अंत में रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक पूरी की गई थी।

    यह भी पढ़ें - IBPS PO Notification 2025: आईबीपीएस पीओ-एमटी भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई, 5208 पदों पर होंगी नियुक्तियां