Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Admit Card 2024 Date: इस डेट तक जारी हो सकते हैं नीट यूजी एडमिट कार्ड, 5 मई को आयोजित होगा एग्जाम

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 02:36 PM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 20 मिनट तक करवाया जाएगा। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व 2 मई को जारी किये जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना होगा।

    Hero Image
    NEET UG Admit Card 2024 जल्द होंगे जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2024) का आयोजन 5 मई को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है जिससे छात्र अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करके यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। अब एग्जाम में शामिल होने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एडमिट कार्ड एग्जाम से 3 दिन पूर्व 2 मई को जारी किये जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदनकर्ता ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डिटेल्स को दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    • नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदनकर्ताओं को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • जानकारी भरते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

    एक शिफ्ट में संपन्न होगी परीक्षा

    नीट यूजी 2024 एग्जाम 5 मई को एक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से सायं 5:20 तक रहेगी। परीक्षा का आयोजन पेपर पेन मोड यानी की ऑफलाइन माध्यम में संपन्न करवाई जाएगी।

    13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट यूजी एग्जाम का आयोजन 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: बारहवीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए इन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला