Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Admit Card 2023: पानी की बोतल समेत नीट यूजी परीक्षा में ये चीजें लाने पर है मनाही, चेक कर लें लिस्ट

    NEET UG Admit Card 2023 नीट यूजी परीक्षा में कागज के टुकड़े प्लास्टिक पाउच कैलकुलेटर ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स पेन स्केल राइटिंग पैड पेन ड्राइव इरेजर लॉग टेबल इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि चीजों पर भी एनटीए ने लाने पर रोक लगा रखी है।

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sun, 07 May 2023 07:15 AM (IST)
    Hero Image
    NEET UG Admit Card 2023: नीट यूजी परीक्षा में नकल रोकने के लिए एनटीए ने सख्त उपाय किए हैं।

    एजुकेशन डेस्क। NEET UG Admit Card 2023: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों स्टूडेंट्स आज, 07 मई, 2023 को नीट यूजी परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए हाल ही में प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। वहीं, इसके पहले परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम सिटी स्लिप भी रिलीज की थी। वहीं, इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड समेत बैन आइटम की लिस्ट भी जारी की गई है। इसके मुताबिक, अभ्यर्थी इन सभी चीजों को अपने साथ लेकर नहीं आ सकते हैं। अगर कोई ऐसा करते तो उसको एग्जाम सेंटर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदवारों को नीट यूजी परीक्षा में मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, पेजर आदि लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, पानी की बोतल या खाने-पीने की कोई भी खुली या पैक चीज लाने पर भी उम्मीदवारों को मना किया गया है।

    इन चीजों पर भी NTA ने लगा रखी है रोक

    नीट यूजी परीक्षा में कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि चीजों पर भी एनटीए ने लाने पर रोक लगा रखी है।

    इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

    नीट यूजी एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। वहीं, अगर प्रवेश पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आई है तो इसके लिए भी कैंडिडेट्स को टेंशन की जरूरत नहीं है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने

    हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबर- 01169227700 और 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल https://neet.nta.nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: NEET UG Admit Card 2023: फुल स्लीव और जूतोंं पर NTA ने लगाया बैन, जानिए क्या है नीट यूजी के लिए ड्रेस कोड

    यह भी पढ़ें: NEET UG Admit Card: NTA ने जारी किया एग्जाम-डे शेड्यूल, 1:30 के बाद नो-एंट्री, 1:45 पर मिलेगी बुकलेट