Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025: एनटीए आज बंद कर देगा आवेदन विंडो, जल्द भरें नीट यूजी फॉर्म, 9 मार्च से ओपन होगी करेक्शन विंडो

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 08:49 AM (IST)

    नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2025) का आयोजन 04 मई 2025 को होना है। यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 26 अप्रैल 2025 को रिलीज की जाएगी। साथ ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 1 मई 2025 को जारी होगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    NEET UG 2025 Registration: नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 04 मई, 2025 को किया जाएगा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2025 के संबंध में एक बार फिर रिमाइंडर जारी किया है। एजेंसी ने नोटिस जारी कर कहा कि, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कल रात 11 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, अंतिम समय पर होने वाली मुश्किलों से बचने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in समय पर आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर दें। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, एनटीए की ओर से कैंडिडेट्स को जल्द से जल्द आवेदन करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। इसके पहले भी NTA ने आधिकारिक सूचना जारी कर परीक्षार्थियों से जल्द ही एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने के निर्देश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट यूजी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 09 मार्च, 2025 से ओपन होगी। इस अवधि में अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में बदलाव करने का मौका मिलेगा। यह विंडो 11 मार्च, 2025 तक ओपन रहेगी।

    NTA NEET UG Exam Correction Date 2025: नीट यूजी परीक्षा 2025 फॉर्म के इन सेक्शन में कर सकते हैं बदलाव

    नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद, पिता का नाम और क्वालिफिकेशन/ ऑक्यूपेशन या मां का नाम और क्वालिफिकेशन/ ऑक्यूपेशन, इन दोनों में से किसी एक डिटेल्स को चेंज करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन,कैटेगरी, सब कैटेगरी, सिग्नेचर और नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या में बदलने या फिर ऐड करने का मौका मिलेगा।

    NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

    स्टेप 2: ‘यहां होमपेज पर NEET (UG)-2025 पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: अपना नाम, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

    स्टेप 4: यहां लॉगिन करके आवेदन पत्र में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें।

    स्टेप 5: अब नीट यूजी परीक्षा आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

    स्टेप 6: फॉर्म भरकर सबमिट करने से पहले एक बार अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें और फिर सबमिट कर दें।

    स्टेप 7: फॉर्म जमा करने के बाद, इसे भविष्य की जरूरत के लिए उसकी एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Registration: छोड़कर सारा काम, पहले भरें नीट यूजी फॉर्म, कल है आखिरी तारीख