NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस NMC ने किया जारी, जल्द होगा एग्जाम के पैटर्न पर फैसला
नीट यूजी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी परीक्षा के संबंध में अहम नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। जारी सूचना में आगे यह कहा गया है कि नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए जारी हुए विस्तृत पाठ्यक्रम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयो सब्जेक्ट्स के टॉपिक की जानकारी दी गई है। इसलिए मेडिकल कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.nmc.org.in/all-news पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें। साथ ही इसके अनुसार ही परीक्षा के लिए तैयार करें।
How To download the NEET UG 2025 syllabus: नीट यूजी सिलेबस डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
नीट यूजी सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, 'नया क्या है' सेक्शन पर जाएं और "नीट यूजी 2025 की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम" टाइटल वाले लिंक पर क्लिक करें। अब NEET UG 2025 सिलेबस पीडीएफ फाइल एक नए पेज पर खुलेगी। पाठ्यक्रम पीडी डाउनलोड करें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इससे इतर जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के परीक्षा पैटर्न पर भी फैसला हो जाएगा। हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से जानकारी दी गई है कि नीट यूजी परीक्षा के पैटर्न पर फिलहाल विचार चल रहा है। शिक्षा मंत्रलाय और स्वास्थय मंत्रालय की ओर से इस संबंध में विचार किया जा रहा है कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाए या फिर ऑफलाइन मोड में। जल्द ही इस संबंध में फैसला आने की उम्मीद है।
NEET UG Exam Notification 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए जल्द हो सकता है नोटिफिकेशन
.jpg)
नीट यूजी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही परीक्षा का पैटर्न, मार्किंग स्कीम, परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, परीक्षा शुल्क, परीक्षा तिथि सहित अन्य सब डिटेल्स उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स को निर्धारित डेडलाइन के भीतर शुल्क जमा करने के बाद अपना एग्जााम फॉर्म भरना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।