Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2024 Revised Toppers List: नीट यूजी रिवाइज्ड टॉपर्स लिस्ट में 17 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह, ये रही पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 09:47 AM (IST)

    नीट यूजी 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही एनटीए की ओर से संशोधित टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जहां 4 जून को जारी हुए नतीजों में 61 स्टूडेंट्स ने पूरे अंक प्राप्त करके टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई थी वहीं अब संशोधित रिजल्ट के बाद केवल 17 छात्र ही इस लिस्ट में रह पाएं हैं जिन्होंने पूरे 720 अंक प्राप्त किये।

    Hero Image
    NEET UG 2024 Revised Toppers List यहां से करें प्राप्त।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही एनटीए की ओर से संशोधित टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 4 जून को जारी किये गए रिजल्ट में जहां 61 स्टूडेंट्स ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई थी वहीं अब रिवाइज्ड रिजल्ट में केवल 17 स्टूडेंट्स ही इस लिस्ट में जगह प्राप्त कर पाए हैं। इन सभी 17 स्टूडेंट्स ने 720 में पूरे अंक हासिल किये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रही सभी 17 स्टूडेंट्स की लिस्ट

    1. मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली
    2. आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश
    3. माजिन मंसूर, बिहार
    4. प्रचिता, राजस्थान
    5. सौरव, राजस्थान
    6. दिव्यांश, दिल्ली
    7. गुणमय गर्ग, पंजाब
    8. अर्घ्यदीप दत्ता, पश्चिम बंगाल
    9. शुभान सेनगुप्ता, महाराष्ट्र
    10. आर्यन यादव, उत्तर प्रदेश
    11. पलांशा अग्रवाल, महाराष्ट्र
    12. रजनीश पी, तमिलनाडु
    13. श्रीनंद शर्मिल, केरल
    14. माने नेहा कुलदीप, महाराष्ट्र
    15. तैजस सिंह, चंडीगढ़
    16. देवेश जोशी, राजस्थान
    17. इरम काजी, राजस्थान

    क्यों हुआ टॉपर्स लिस्ट में बदलाव

    नीट यूजी 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने प्रश्न संख्या 19 के सही उत्तर पर सुप्रीम कोर्ट को आईटीआई दिल्ली की ओर गठित तीन लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें प्रश्न के उत्तर 4 को सही माना गया था। इसी को लेकर सीजेआई ने एनटीए से दोबारा रिजल्ट जारी करने को कहा था। अब इस प्रश्न के चलते मेरिट लिस्ट में बदलाव देखने को मिला था। इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने इस प्रश्न का आंसर ऑप्शन 4 से इतर लगाया था उनके माइनस मार्किंग सहित 5 अंक काट लिए गए जिसके चलते इसमें चेंज हुआ है।

    यह भी पढ़ें- NEET UG Revised Result 2024: NTA ने नीट यूजी रिवाइज्ड स्कोर कार्ड डाउनलोड Link एक्टिव किया, ऐसे करें चेक