NEET UG 2024 Registration: मार्च में शुरू होंगे नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, पढ़ें संभावित तारीख
नीट यूजी के अलावा हाल ही में पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए पीजी परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) की ओर से एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए काम की अपडेट है। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। संभावना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देगी। वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate) के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च के महीने में शुरू होगी।
इसके पीछे की वजह यह बताई गई है कि पिछले ट्रेंड के अनुसार, लास्ट ईयर एनटीए ने 7 मई को नीट यूजी एग्जाम कंडक्ट कराया थाऔर आवेदन पत्र 6 मार्च को जारी किया गया था। इसी तरह, इस साल यानी कि 2024 में यह एग्जाम 5 मई, 2024 को होना है। ऐसे में उम्मीद है कि यह परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में सूचना जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए। हालांकि, अभी तक नीट यूजी रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट्स के संबंध में अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है और इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
NEET PG Exam Date 2024: 7 जुलाई को होगी नीट यूजी परीक्षा
नीट यूजी के अलावा, हाल ही में पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए पीजी परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) की ओर से एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। हालांकि, फिलहाल यह डेट्स अस्थायी हैं। इसलिए इनमें बदलाव संभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।