Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2024: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब 16 मार्च तक किया जा सकता है आवेदन

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 10:32 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि एक्सटेंड कर दी गयी है। ऐसे स्टूडेंट्स जो तय तिथि में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे वे अब 16 मार्च 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 5 मई को करवाया जाएगा।

    Hero Image
    NEET UG 2024: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 में तय तिथियों में आवेदन नहीं कर सके स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 16 मार्च 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। यह जानकारी एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐसे अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

    NEET UG 2024: आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यहां करें संपर्क

    अगर आपको आवेदन पत्र भरने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो तो हेल्प लाइन नंबर 011-40759000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर मेल के माध्यम से अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।

    NEET UG 2024 Registration: कैसे करें आवेदन

    नीट यूजी 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं और यहां लेटेस्ट न्यूज में Click Here for Registration / Login पर क्लिक करें। अब यहां अभ्यर्थी पहली स्टेप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर कर लें। दूसरे चरण में अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंतिम चरण में उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    NEET UG 2024 Application Form Direct Link

    NEET UG 2024: आवेदन शुल्क

    नीट यूजी 2024 में आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी एवं NRI स्टूडेंट्स को 1700 रुपये, जनरल ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए 1600 रुपये और ऐसी /एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- NEET MDS 2024: संभल कर भरें नीट एमडीएस फॉर्म, नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका, री-रजिस्ट्रेशन आज से शुरू