Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2024: 18 मार्च से करें नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन, इस डेट तक मिलेगा मौका, जारी हुई सूचना

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 05:36 PM (IST)

    नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 मार्च 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का दिया जाएगा। इसके तहत अभ्यर्थी 18 मार्च 2024 से आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को पत्र में सुधार करने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद ही करेक्शन स्वीकार किए जाएंगे।

    Hero Image
    NEET UG 2024: 18 मार्च से करें नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन, इस डेट तक मिलेगा मौका,जारी हुई सूचना

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 18 मार्च, 2024 से ओपन की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में ऑफिशियल सूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक, नीट यूजी परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो 18 मार्च, 2024 को ओपन होगी, जो कि 20 मार्च, 2024 तक खुली रहेगी। इस दौरान कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीए ने जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि बीस मार्च को रात 11 बजकर 50 मिनट के बाद से कोई भी करेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे जो भी सुधार कर रहे हैं वह बहुत सावधानी से करें, क्योंकि इसके बाद आगे उन्हें कोई मौका नहीं मिलेगा।

    How to Edit NEET UG 2024 application form: नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर जाएं और NEET UG 2024 करेक्शन लिंक को सेलेक्ट करें। आवश्यक फ़ील्ड एडिट करें। प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक शुल्क जमा करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म में किए गए सुधार का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    NEET UG Exam 2024: 16 मार्च तक करें नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन 

    हाल ही में NEET UG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई थी। इसके तहत, अब कैंडिडेट्स को 16 मार्च, 2024 तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है। ऐसे में, जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।