NEET UG 2024: आर्मी बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए आवेदन स्टार्ट, नीट यूजी में क्वालिफाइड अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
इंडियन आर्मी की ओर से महिला अभ्यर्थियों के लिए बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने नीट यूजी एग्जाम में क्वालीफाई किया है वे 7 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इंडियन आर्मी की ओर से महिला उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थानों की कुल 120 सीटों पर प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से नीट यूजी में क्वालिफाइड उम्मीदवारों के लिए बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू किये गये हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो मेडिकल क्षेत्र के साथ ही इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं देना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी की ओर से बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट की जा चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी।
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
योग्यता एवं मापदंड
आर्मी बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ने नीट यूजी 2024 एग्जाम में क्वालीफाई किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 10+2 (इंटरमीडिएट) केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से पहले एवं 30 सितंबर 2007 के बाद न हुआ हो। ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी। ध्यान रखें कि इसमें केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं।
कितना लगेगा शुल्क
आर्मी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक होगा। आवेदन शुल्क केवल जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ही जमा करना होगा। इन श्रेणियों से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
आर्मी बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कुल 220 सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश
इंडियन आर्मी की ओर से बीएससी नर्सिंग के लिए निर्धारित संस्थानों में कुल 220 रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। यह संस्थान पुणे, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ एवं बेंगलुरु हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।