NEET UG 2023: एग्जाम के कितने दिन पहले जारी होंगे नीट यूजी एडमिट कार्ड, मेडिकल स्टूडेंट्स यहां जानें
NEET UG 2023 इस साल NEET UG परीक्षा 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 530 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एनटीए नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा जिससे छात्र-छात्राएं उन्हें आवंटित परीक्षा शहर के नाम की जांच कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब अभ्यर्थी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप का इंतजार कर रहे हैं। इन्हीं कैंडिडेट्स के लिए लेटेस्ट अपडेट यह है कि NTA जल्द ही परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिलीज हो सकते हैं। संभावना है कि इस महीने के आखिर में या फिर अगले महीने मई में शुरुआत में ही एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएं। एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा से 6 से 7 दिन पहले जारी किया जाता है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना तो रिलीज नहीं की गई है। लेकिन अगर पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो ऐसी संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, पिछले ट्रेंड को देखें तो साल 2022 में, NEET 17 जुलाई को आयोजित किया गया था और 12 जुलाई को एडमिट जारी किया गया था। इसी तरह, 2021 में एडमिट कार्ड 6 सितंबर को और NEET UG परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित किया गया था। इसलिए उम्मीद है कि एनटीए यही पैर्टन को फॉलो करते हुए परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एग्जाम से 6 से 7 दिन पहले रिलीज कर देगा। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि प्रवेश पत्र के पहले एग्जाम की एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जाएगी, जिससे उम्मीदवार परीक्षा शहर की जानकारी ले सके। सिटी स्लिप भी जल्द रिलीज होने की उम्मीद है।
इस साल, NEET UG परीक्षा 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG 2023: नीट यूजी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का ये है आसान तरीका
नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल्स जैसे- आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा।भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सहेजें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।