Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2023: नीट यूजी परीक्षा में होना है शामिल तो फटाफट करें आवेदन, इस दिन बंद हो जाएगी विंडो

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 11:56 AM (IST)

    NEET UG 2023 अगर कोई अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहता है और अभी तक नहीं कर पाया है तो फटाफट ऐसा कर दें। उम्मीदवारों को अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए।

    Hero Image
    NEET UG 2023: नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट है।

     एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष सहित अन्य प्रोगाम में दाखिल के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, 15 अप्रैल, 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट एग्जाम के लिए एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स के पास आज अंतिम मौका है। आज के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, क्योंकि ये बढ़ी हुई तारीख है। ऐसे में अब दोबारा आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ने की अब कोई संभावना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं अहम तिथियां 

    नीट UG 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण की शुरुआत- 6 मार्च, 2023

    नीट UG 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि-6 अप्रैल, 2023

    नीट UG 2023 के लिए आवेदन विंडो फिर से खुली- 11 अप्रैल, 2023

    नीट यूजी आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 अप्रैल, 2023 है

    नीट यूजी शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2023 को रात 11:59 बजे तक

    नीट पंजीकरण विंडो पहले बंद कर दी गई थी, लेकिन फिर उम्मीदवारों की मांग पर इसे दोबारा ओपन करने का फैसला किया गया था। एनटीए ने रजिस्ट्रेशन विंडो 11 अप्रैल, 2023 को फिर से खोल दी गई और उम्मीदवार 15 अप्रैल, 2023 तक अप्लाई करने का मौका दिया था। यह अवधि आज खत्म हो रही है। बता दें कि पिछले साल 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इस साल भी उम्मीदवारों की संख्या इससे बढ़ने की उम्मीद है।

    NEET UG 2023: नीट यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सबसे पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर नीट यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब अगले चरण में उन्हें अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें, आवश्यक सभी। दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें