Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2023: नीट यूजी स्थगित करने की सोशल मीडिया पर उठी मांग, अभ्यर्थी बोले- तैयारी के लिए नहीं मिला समय

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 11:36 AM (IST)

    NEET UG 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 15 अप्रैल 2023 को NEET UG परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। आज के बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अगर अप्लाई नहीं किया है तो फिर फटाफट कर दें।

    Hero Image
    NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) का आयोजन 07 मई, 2023 को होना है।

     एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) का आयोजन 07 मई, 2023 को होना है। परीक्षा में अब चंद दिन ही बचे हैं। इसी बीच परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठ रही है। मेडिकल कैंडिडेट्स सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं कि नीट यूजी परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। कई अभ्यर्थियों ने इस संबंध में ट्विट भी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवकर सिंह के अनुसार, नीट यूजी 2023 को जुलाई तक स्थगित करें। चूंकि कोविड के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और मई के महीने में चरम पर होंगे। इसके अलावा, इस साल हमें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। इसलिए जुलाई तक परीक्षा टाल दी जाए।

    साल 2023 में बोर्ड परीक्षा देने वाले 12वीं कक्षा के छात्रों को नीट यूजी परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 1 महीने की  का समय मिल रहा है। यह परीक्षा भविष्य के डॉक्टरों के लिए है, जो अपना सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हैं, कृपया इस पर पुनर्विचार करें।

    नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 15 अप्रैल, 2023 को NEET UG परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। आज के बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, अभी तक अगर अप्लाई नहीं किया है तो फिर फटाफट ऐसा कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं, इनसे पहले, NEET UG पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अप्रैल, 2023 थी।

    7 मई को होनी है परीक्षा

    नीट यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन 7 मई को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।