Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar NEET UG Counselling 2023: बिहार में स्टेट कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए BCECE जल्द जारी करेगा शेड्यूल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 11:22 AM (IST)

    Bihar NEET UG 2023 Counselling Registration बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस बीडीएस समेत अन्य कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली स्टेट कोटे की काउंसिलिंग की डिटेल्स भी जल्द जारी की जाएगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद यानी BCECE जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https//bceceboard.bihar.gov.in/ पर इस संबंध में पूरा नोटिफिकेशन जारी कर देगा। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    Bihar NEET UG Counselling 2023: बिहार में 85 फीसदी स्टेट कोटे सीटों पर एडमिशन के लिए जल्द शुरू होगी काउंसिलिंग

    एजुकेशन डेस्क। Bihar NEET UG Counselling 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल, 15 फीसदी AIQ सीटों पर एडमिशन देने के लिए MCC की ओर से पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने से लेकर फीस के भुगतान तक के लिए 25 जुलाई, 2023 दोपहर 12 बजे तक का मौका दिया गया है। इसी क्रम में अगर आप बिहार में रहते हैं और राज्य की स्टेट कोटे की काउंसिलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अहम सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली स्टेट कोटे की काउंसिलिंग की डिटेल्स भी जल्द जारी की जाएगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद यानी BCECE जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर इस संबंध में पूरा नोटिफिकेशन जारी कर देगा। अब ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें इस संबंध में ताजा अपडेट मिल सके। इसके अलावा, वे अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की पूरी लिस्ट तैयार रखें, जिससे उन्हें काउंसिलिंग के दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।  

    15 फीसदी AIQ सीटों के लिए ये है फर्स्ट राउंड का पूरा शेड्यूल

    एमबीबीएस और बीडीएस की 15 फीसदी सीटों पर AIQ सीटों पर एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान, कैंडिडैट्स को फीस का भुगतान 25 जुलाई (दोपहर 12 बजे तक) तक चलेगा। वहीं, उम्मीदवारों को विकल्प भरना, लॉकिंग के लिए 22 जुलाई से 26 जुलाई (रात 1150 बजे तक) तक का समय दिया गया है। इसके बाद, सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 28 जुलाई, 2023 से शुरू होगी। वहीं,

    कैंडिडेट्स को आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग के लिए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक का का समय दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2023: पहले राउंड के लिए 20 जुलाई से करें रजिस्ट्रेशन, ये हैं आवेदन करने के आसान स्टेप्स