Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2023 Counselling: शुरू होने वाली है नीट यूजी काउंसिलिंग, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 10:48 AM (IST)

    NEET UG 2023 Counselling इस काउंसिलिंग सेशन के दौरान योग्य उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा और अपना पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज विकल्प प्रदान करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को आवश्यक शुल्क जमा करना होगा। सीटों का आवंटन उम्मीदवारों की पसंद उनकी नीट 2023 रैंक सीट की उपलब्धता और आरक्षण मानदंड के आधार पर किया जाएगा। कांउसिलिंग से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नजर रखनी होगी।

    Hero Image
    NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही नीट यूजी के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा।

    एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही नीट यूजी के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, डेंटल समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का पूरा शेड्यूल जल्द जारी होने के आसार है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल mcc.nic.inपर नजर बनाएं रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस काउंसिलिंग सेशन के दौरान, योग्य उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा और अपना पसंदीदा पाठ्यक्रम और कॉलेज विकल्प प्रदान करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को आवश्यक शुल्क जमा करना होगा। सीटों का आवंटन उम्मीदवारों की पसंद, उनकी नीट 2023 रैंक, सीट की उपलब्धता और आरक्षण मानदंड के आधार पर किया जाएगा।

    NEET-UG COUNSELLING 2023: नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    - नीट 2023 एडमिट कार्ड

    - NEET स्कोरकार्ड या रैंक लेटर

    — कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और अंकतालिका (जन्म तिथि सत्यापन के लिए)

    - 12वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट

    - आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)

    - आठ पासपोर्ट साइज फोटो

    - प्रोविजनल आवंटन पत्र

    - जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

    - पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

    NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए ऐसे करना होगा आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर, “ऑनलाइन पंजीकरण” टैब पर क्लिक करें।इसके बाद, अपना नीट रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। अब अपना नाम, पंजीकरण संख्या, व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और एनईईटी परिणाम विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण भरें। अब निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और अपना पंजीकरण फॉर्म जमा करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

    बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 07 मई, 2023 को किया गया था। वहीं, परिणामों का एलान हाल ही में किया गया था। इसके बाद से ही अभ्यर्थी काउंसिलिंग की राह देख रहे हैं। 

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    नीट 2023 एडमिट कार्ड और NEET स्कोरकार्ड या रैंक लेटर समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

    एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा।