NEET UG 2023: नीट यूजी पोस्टपोन की उठी मांग, स्टूडेंट्स बोले- लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले
NEET UG 2023 इस साल नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए 20.87 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है जिसमें 11.8 लाख महिला उम्मीदवार और 9.02 लाख पुरुष शामिल ह ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीए, बीएएमएस और बीएचएमस समेत अन्य कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठ रही है। इस साल, 07 मई, 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) एग्जाम को अभ्यर्थी फिलहाल टालने की मांग कर रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब ऐसे में परीक्षा को फिलहाल पोस्टपोन कर देना चाहिए। इस संबंध में कई उम्मीदवारों ने ट्विटर पर ट्विट भी किए हैं।
नीट के एक उम्मीदवार ने पीएम मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, “सर, कोविड के मामले दिन- प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.... आज भी 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसे में नीट एग्जाम के दौरान बहुत बुरी तरह भीड़भाड़ होगी। कृपया एक बार हमारे स्वास्थ्य के बारे में सोचें।
Respected @narendramodi
sir
Sir covid cases are rising day by day.... Today also more than 12k cases were reported. Neet will create overcrowding very badly. Please think about our health once
PLEASE HELP#NEETUG2023 #NEETUG2023POSTPONE#NamoJiHelpNeetUG2023#neetugpostpone pic.twitter.com/q7Ze47R5Hd
— MG✨ (@M_Gaikwad_) April 22, 2023
Due to prevalent Covid wave, more and more aspirants of NEET 2023 are getting sick. This is their peak time, they are not able to study and struggling with health due to an epidemic. Pl postpone NEET2023 till this wave is over. @DG_NTA @PMOIndia @MoHFW_INDIA @narendramodi @aajtak
— Digamber Yadav (@digamberyadav) April 19, 2023
एडमिट कार्ड एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होगी रिलीज
नीट यूजी 2023 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। सिटी स्लिप जारी होने के बाद अभ्यर्थी यह देख पाएंगे कि उनका एग्जाम किस शहर में होना है। वहीं, स्लिप जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET UG एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगी।
7 मई को होगी नीट यूजी परीक्षा
इस साल, नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए 20.87 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 11.8 लाख महिला उम्मीदवार और 9.02 लाख पुरुष शामिल हैं। वहीं, यह परीक्षा 97 मई, 2023 को आयोजित की जानी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।