Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NEET UG 2023: नवंबर नहीं दिसंबर में हो सकता है मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान, पढ़ें अपडेट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 10:49 AM (IST)

    NEET UG 2023 मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के वर्ष 2023 में आयोजन की तारीखों का ऐलान नवंबर नहीं बल्कि दिसंबर में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किए जाने के अपडेट सामने आ रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के लिए परीक्षा पोर्टल neet.nta.nic.in पर नजर रखें।

    Hero Image
    नीट यूजी 2023 की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट।

    एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2023: अगले साल स्नातक स्तरीय चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी खबर। देश भर के चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में यूजी कोर्सेस (एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएएमएस, आदि) में वर्ष 2023 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट (यूजी) 2023 के लिए तारीखों की घोषणा नवंबर किए जाने की कोई संभावना नहीं है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2023 के आयोजन की तिथियों की घोषणा दिसंबर में किए जाने की जानकारी मंत्रालयों के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जैसे-जैसे 10वीं और 12वीं कक्षाओं का वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 समापन की ओर बढ़ रहा है कि वैसे-वैसे विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने की तिथियों को लेकर अटकलें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में, एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए फर्जी तारीखों वाले नोटिस वायरल किए जा रहे हैं। एनटीए के डीजी ने हाल ही में इंजीनिरिंग एंट्रेंस जेईई मेन 2023 को लेकर वायरल हो रहे फेक नोटिस का खण्डन करते हुए कहा कि एजेंसी द्वारा प्रवेश परीक्षाओं से सम्बन्धित आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्रकाशित होंगे और उममीदवारों को सिर्फ इन्हीं पर विश्वास करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - JEE Main 2023: अभी जारी नहीं हुआ है जेईई मेन नोटिफिकेशन, NTA चीफ ने ‘फेक नोटिस’ पर किया अलर्ट

    NEET UG 2023: कहां देखें नीट यूजी नोटिफिकेशन और करें आवेदन?

    एनटीए द्वारा नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए अधिसूचना परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर या अपनी आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर जारी की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी पंजीकरण पोर्टल पर करना होगा और निर्धारित 1600 रुपये शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। सामान्य वर्ग के EWS और OBC (NCL) के लिए शुल्क 1500 रुपये तथा एससी, एसटी, दिव्यांग व थर्ड जेंडर कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये हो सकता है।