Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2022 Exam City: नीट यूजी उम्मीदवारों के परीक्षा शहर घोषित, NTA जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 09:01 AM (IST)

    NEET UG 2022 Exam City भले नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तारीख आगे बढ़ाए जाने की मांग उम्मीदवारों द्वारा की जा रही है लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने उम्मीदवारों के परीक्षा शहर की घोषणा मंगलवार 28 जून 2022 को नोटिस जारी करते हुए कर दी है।

    Hero Image
    नीट यूजी 2022 के लिए आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2022 Exam City: एक तरफ जहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 की तारीख को आगे बढ़ाये जाने के लिए एंट्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन किए देश भर के उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम लगातार मांग कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा उम्मीदवारों के परीक्षा शहर घोषित कर दिए गए हैं। एजेंसी द्वारा मंगलवार, 29 जून 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अपने आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in जारी कर दी गई है। ऐसे जिन उम्मीदवार नीट अंडर-ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए लिंक से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए द्वारा उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी उनके परीक्षा के लिए ट्रैवल प्लान बनाने के लिए सुगमता हेतु जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट यूजी 2022: एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक

    NEET UG 2022 Exam City: NTA जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड

    दूसरी तरफ, एनटीए ने नीट यूजी 2022 एग्जाम सिटी नोटिस में कहा है कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। एजेंसी किसी संभावित तारीख की जानकारी नोटिस में नहीं दी है। हालांकि, पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो उम्मीदवारों को उनके नीट यूजी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड के लिए लिंक निर्धारित परीक्षा तारीख 17 जुलाई से चार दिन पहले यानि 13 जुलाई 2202 को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जा सकता है।

    NEET UG 2022 Exam City: देश के 546 और विदेशों के 14 शहरों में NTA कराएगा प्रवेश परीक्षा

    इसके साथ ही, एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 एग्जाम सिटी को लेकर जारी नोटिस के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित 546 शहरों में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एजेंसी द्वारा एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन विदेशों में निर्धारित 14 शहरों में भी कराया जाएगा। इन शहरों में से उम्मीदवार अपने लिए आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं।