Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 3 दिसंबर को घोषित होंगे नतीजे

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 01:44 PM (IST)

    NEET UG 2022 Counselling उम्मीदवार 24 नवंबर से 29 नवंबर रात 1155 बजे तक अपनी च्वाइस फिल सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( Medical Counselling Committee MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    Hero Image
    नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है।

     एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( Medical Counselling Committee, MCC) आज, 23 नवंबर, 2022 से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2022 मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। उम्मीदवार इस दौर के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

    रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। इसके अलावा, फीस भुगतान सुविधा भी 28 नवंबर (दोपहर 3 बजे) तक उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ये डेट्स एमसीसी द्वारा शेयर किए गए आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in देख सकते हैं।

    NEET UG 2022 Counselling: ये हैं अहम तारीखें

    नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण और भुगतान- 23 नवंबर से 28, 2022नवंबर

    नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 24 नवंबर से 29 नवंबर, 2022 तक

    नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 30 नवंबर, 2022 से 1 दिसंबर, 2022 तक

    नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए फाइनल परिणाम 3 दिसंबर, 2022।

    नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए संस्थानों में रिपोर्ट करने की शुरुआत- 4 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2022 तक

    NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी मॉप अप राउंड के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    नीट यूजी मॉप अप राउंड के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर Mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, फिर होमपेज पर “यूजी मेडिकल काउंसलिंग” टैब पर क्लिक करना होगा। अब फिर पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें। उसके बाद लॉगिन करें, आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और अंत में पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।