NEET UG 2022 Counseling: मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा आज, Mcc.nic.in पर ऐसे कर पाएंगे चेक
NEET UG 2022 Counseling मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट में चयनित उम्मीदवारों को 12 दिसंबर 2022 तक अलॉट किए गए मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। कैंडिडेट्स ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जांच कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा आज की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( Medical Counselling Committee, MCC) आज, 7 दिसंबर को NEET UG mop up राउंड के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर कर देगा। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की जाती हैं, उन्हें आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में 12 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा।
मॉप-अप राउंड के नतीजों की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नीट रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके नीट यूजी 2022 मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पहले 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। नीट यूजी 2022 मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट नीट यूजी मेरिट, उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों और सीटों की उपलब्धता को देखते हुए तैयार किया गया है।
NEET UG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसिल कमेटी आज रिलीज करेगी मॉप-अप राउंड रिजल्ट, 12 दिसंबर तक कॉलेज में करें रिपोर्ट
NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए प्रोविजनल रिजल्ट की ऐसे करें जांच
नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए प्रोविजनल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर नीट यूजी 2022 मॉप-अप राउंड प्रोविजनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब नीट यूजी 2022 मॉप-अप राउंड का प्रोविजनल परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद नीट यूजी अनंतिम आवंटन सूची डाउनलोड करें, और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
इसके अलावा, हाल ही में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) ने नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए योग्य एनआरआई उम्मीदवारों की लिस्ट रिलीज की थी। एमसीसी ने यह सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रिलीज की थी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।