NEET UG 2021: नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, अब 10 अगस्त तक करें अप्लाई ntaneet.nic.in पर
NEET UG 2021 राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट 2021 के लिए आवेदन तिथि बढ़ाये जाने से सम्बन्धित मंगलवार 3 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 की शाम 5 बजे तक तक बढ़ायी जाती है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET UG 2021: नीट यूजी 2021 प्रतियोगियों के लिए जरूरी खबर। स्नातक स्तरीय मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है। परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट 2021 के लिए आवेदन तिथि बढ़ाये जाने से सम्बन्धित मंगलवार, 3 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 की शाम 5 बजे तक तक बढ़ायी जाती है। साथ ही, उम्मीदवार परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान अब 10 अगस्त की रात 11.50 बजे तक कर पाएंगे। बता दें कि पहले नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी थी।
आवेदन में सुधार 11 अगस्त से 14 अगस्त तक
साथ ही, एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए निर्धारित नई आखिरी तारीख तक आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन में आवश्यक करेक्शन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2021 की दोपहर 2 बजे तक कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन पत्र में सुधार का विकल्प केवल वैकल्पिक है और किसी के लिए भी पालन करना अनिवार्य नहीं है। जिन उम्मीदवारों को लगता है कि उन्हें परिवर्तन करने की आवश्यकता है, वे इस अवसर का उपयोग कर सकते हैं और अपने विवरण को सही कर सकते हैं।
एनटीए ने यह फैसला स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय (डीजीएचएस) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सिफारिश पर लिया है। मंत्रालय द्वारा यह सिफारिश नीट यूजी 2021 रिजल्ट के संबंध में की गयी थी। इस रिजल्ट का उपयोग केंद्र और राज्य सरकारों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड के अनुसार किया जा सकता है। इस परिणाम का उपयोग बीएससी (ऑनर्स।) नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा। यह नई तिथि बीएससी (ऑनर्स।) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए भी लागू है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।