Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2021 Counselling: यूजी कोर्सेज के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू, Mcc.nic.in पर करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 12:09 PM (IST)

    NEET UG काउंसलिंग 2021 शेड्यूल में मेंशन किया गया है कि उम्मीदवार 24 जनवरी 2022 की रात 1155 बजे तक विकल्प भर सकते हैं। इसके बाद सीट लॉक कर सकते हैं।उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद पर विचार करने और उन्हें भरने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है।

    Hero Image
    यूजी प्रोगाम दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी प्रोगाम दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑल इंडिया कोटो पर एडमिशन के लिए बीते दिन यानी कि 19 जनवरी, 2022 से इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं अब आज यानी कि 20 जनवरी, 2022 के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में जिन, उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test or NEET UG Counselling 2021, NEET UG) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया था, वे अब विकल्प भर सकते हैं। कॉलेज के विकल्प भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG काउंसलिंग 2021 शेड्यूल में मेंशन किया गया है कि उम्मीदवार 24 जनवरी, 2022 की रात 11:55 बजे तक विकल्प भर सकते हैं। इसके बाद सीट लॉक कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद पर विचार करने और उन्हें भरने के लिए लगभग 5 दिन का समय दिया गया है। उम्मीदवारों को यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि काउंसिलिंग प्रक्रिया में कॉलेजों के विकल्पों को भरना बेहद जरूरी है। दरअसल, एआईक्यू काउंसलिंग में सीटों का आवंटन करते समय इन विकल्पों पर विचार किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को यह सलाह भी दी जाती है कि सीट आवंटन कैसे किया जाता है। पंजीकरण करने से पहले, उन्हें यह जांचना होगा कि वे न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। इन सभी शर्तों के आधार पर ही आवेदन करें।

    25 जनवरी से शुरू होगा डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन
    NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन 25 जनवरी से 26 जनवरी के बीच संस्थानों द्वारा किया जाएगा। वहीं राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 29 जनवरी को घोषित किया जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले राउंड के लिए 24 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन रहेगा।

    एमसीसी द्वारा लेटेस्ट घोषणा के अनुसार, नीट यूजी प्रवेश के लिए AIQ काउंसिलिंग के लिए चार राउंड आयोजित करेगा। काउंसलिंग के चार राउंड में शामिल होंगे। इसके अलावा, दो रेग्यूलर राउंड, मॉप-अप काउंसलिंग और एक अखिल भारतीय कोटा स्ट्रे वेकेंसी होगी।