NEET UG Result Date 2025: नीट यूजी रिजल्ट इस डेट में होगा घोषित, नतीजों के साथ फाइनल आंसर की होगी जारी
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा 14 जून को की जा सकती है। रिजल्ट के साथ ही एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। स्कोरकार्ड एवं अंतिम उत्तर कुंजी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर पाएंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल जारी होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2025) परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया गया था जिसमें 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। अब इन सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। एनटीए की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक नीट यूजी 2025 रिजल्ट 14 जून को घोषित किया जायेगा।
नतीजों के साथ ही इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी।। नतीजे और फाइनल आंसर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवार कैसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
नीट यूजी परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को बता दें कि फाइनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज की थीं वे इससे दोबारा प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। ध्यान रखें की अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।
रिजल्ट चेक करने एवं स्कोरकार्ड (रैंक कार्ड) डोनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- NEET UG Result 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके साइन इन करना होगा।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड ही डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद MCC जारी करेगा काउंसिलिंग शेड्यूल
नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा के बाद मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी की जाती है। स्टूडेंट्स रैंक के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर आवंटित संस्थान में MBBS प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे। काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए स्टूडेंट्स एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।