Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Result 2023: एक समान अंक आने पर कैसे तय होगी रैंक, नीट रिजल्ट से पहले समझिए क्या है टाई ब्रेकिंग पॉलिसी

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 03:41 PM (IST)

    NEET UG Result 2023 रसायन विज्ञान में भी समान अंक लाने वाले उम्मीदवारों को भौतिकी में उच्च अंक/प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।अगर इसके बाद ही कैंडिडेट्स की स्थिति समान रहती है तो फिर गलत उत्तरों के प्रयास की संख्या को देखते हुए वरीयता दी जाएगी।

    Hero Image
    NEET UG Result 2023: नीट यूजी रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा।

     एजुकेशन डेस्क। NEET UG Result 2023: नीट यूजी परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स इस वक्त बड़ी बेसब्री से आंसर-की और नतीजों की राह देख रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही घोषित किए जाएंगे। वहीं, इससे पहले बताने जा रहे है कि अगर किसी कैंडिडेट्स को नीट यूजी परीक्षा में समान अंक मिलते हैं तो उनकी रैंक कैसे तय होगी। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट यूजी 2023 में अगर एक अभ्यर्थी के समान अंक तो हैं तो सबसे पहले कैंडिडेट्स को बायोलॉजी को मिलने वाले अंकों को देखा जाएगा। इस आधार पर रैंक तय की जाएगी।

    अगर किसी भी अभ्यर्थी को मेडिकल एग्जाम में बॉयो में जीव विज्ञान में भी एक समान अंक मिलते हैं तो फिर केमिस्ट्री के अंकों को देखा जाएगा और इसके अनुसार अभ्यर्थी की रैंक डिसाइड होगी।

    रसायन विज्ञान में भी समान अंक लाने वाले उम्मीदवारों को भौतिकी में उच्च अंक/प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    अगर इसके बाद ही कैंडिडेट्स की स्थिति समान बनी रहती है तो फिर उम्मीदवारों के गलत उत्तरों के प्रयास की संख्या को देखते हुए वरीयता दी जाएगी।

    NEET UG Result 2023: नीट यूजी आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड 

    नीट यूजी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को 

    आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब उनके होमपेज पर, “NEET UG 2023 Answer Key – Download” लिखा हुआ लिंक देखें। अब इस पेज पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल भरें।

    नीट यूजी 2023 आंसर की के साथ एक पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए इसकी हार्डकॉपी प्रिंट करें।

    NEET UG Exam Result 2023: 7 मई को हुई थी परीक्षा 

    नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 7 मई, 2023 को किया गया था यह एग्जाम देश के 499 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में कराया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Top 10 Medical Colleges: ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज, चेक करें लिस्ट, एम्स दिल्ली में MBBS की इतनी है फीस