NTA NEET OMR Sheet 2020: नीट यूजी परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों की ‘ओएमआर शीट’ जारी, 7 अक्टूबर तक कराएं आपत्ति दर्ज
NTA NEET OMR Sheet 2020 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) – एनईईटी यानि नीट (यूजी) 2020 परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों की ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट परीक्षा पोर्टल पर जारी कर दी है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA NEET OMR Sheet 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी) – एनईईटी यानि नीट (यूजी) 2020 परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों की ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। उम्मीदवार नीट 2020 परीक्षा के लिए अपना आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट को परीक्षा पोर्टल, ntaneet.nic.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डारेक्ट लिंक से देख सकते हैं। एजेंसी ने इसके साथ ही ऐसे सभी उम्मीदवारों से आपत्तियां भी आमंत्रित की हैं, जिन्हें एनटीए द्वारा जारी ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट को लेकर किसी भी प्रकार की दुविधा हो। एजेंसी ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के सम्बन्ध में नोटिस सोमवार, 5 अक्टूबर को जारी किया गया और इसके साथ ही आपत्ति दर्ज कराने के ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। एजेंसी ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि 7 अक्टूबर (शाम 6 बजे तक) 2020 निर्धारित की है।
NTA NEET OMR Sheet 2020 और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के सम्बन्ध में नोटिस यहां देखें
NTA NEET OMR Sheet 2020 और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के लिए यहां करें आपत्ति दर्ज
यह भी पढ़ें - NEET Result 2020: नीट यूजी परीक्षा परिणाम 12 अक्टूबर को, देखें कट-ऑफ पिछले वर्ष के दौरान ओडिशा राज्य के लिए
ऐसे कराएं आपत्ति दर्ज
उम्मीदवार को एजेंसी द्वारा जारी अपना नीट (यूजी) 2020 ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के लिए आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) भरकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपनी ओएमआर आंसर शीट और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स देख पाएंगे। उम्मीदवार इसके बाद दिये गये लिंक के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।