Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद MCC ने नीट यूजी,पीजी काउंसलिंग 2021 तिथियों के संबंध में जारी की बड़ी सूचना, पढ़ें अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 05:11 PM (IST)

    NEET UG PG Counselling 2021एमसीसी अखिल भारतीय कोटा में नीट यूजी प्रवेश 2021 के लिए 15% औरनीट पीजी प्रवेश 2021 के लिए 50% कोटा के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करेगा। यूजी और पीजी दोनों स्तरों के लिए बाकी बची सीटों के लिए राज्यवार काउंसलिंग पहले ही शुरू हो चुकी है

    Hero Image
    NEET UG, PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी,एमसीसी

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। नीट पीजी काउंसलिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी,एमसीसी (Medical Counselling Committee, MCC) ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसके अनुसार, एमसीसी ने लंबित नीट यूजी और पीजी काउंसिलिंग के संबंध में जानकारी देते हुए बीते दिन आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में छात्रों को सूचित किया है। इसके साथ यह भी आश्वासन दिया है कि काउंसलिंग की तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एमसीसी अखिल भारतीय कोटा में नीट यूजी प्रवेश 2021 के लिए 15% और नीट पीजी प्रवेश 2021 के लिए 50% कोटा के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करेगा। यूजी और पीजी दोनों स्तरों के लिए बाकी बची सीटों के लिए राज्यवार काउंसलिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। बता दें कि मेडिकल सीटों के लिए EWS और OBC कोटा आरक्षण को चुनौती देने वाली सुप्रीम कोर्ट में याचिका के कारण ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग रोक दी गई थी, लेकिन देश की सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद ही काउंसिलिंग का रास्ता साफ हो गया है।

    सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया कोटा मेडिकल सीटों में OBC को 27 प्रतिशत और EWS छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कहा है कि देशहित में काउंसलिंग का पूरा प्रोसेस शुरू किया जाना चाहिए।

    शीर्ष अदालत ने अंतरिम आदेश कर घोषणा की, जिसमें एमसीसी को यूजी और पीजी मेडिकल / डेंटल दोनों के लिए विलंबित काउंसिलिंग प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है। वहीं MCC जारी किए गए नोटिस में आदेश के प्रमुख बिंदुओं का विवरण दिया गया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति भी अटैच की है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं, जिन छात्रों ने नीट यूजी और पीजी परीक्षा 2021 क्वालीफाई किया था, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस पेज और आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक करते रहें। एक बार जारी होने के बाद तिथियां वे अपडेट देख सकेंगे।