Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG: जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकता है नीट पीजी एग्जाम, NExt पर ये है लेटेस्ट अपडेट

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 03:13 PM (IST)

    राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)- स्नातकोत्तर परीक्षा 2024 का आयोजन जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित किये जाने की संभावना है। इसके बाद एग्जाम संपन्न होने के बाद कॉउंसलिंग का की शुरुआत अगस्त 2024 माह के प्रथम सप्ताह में होनी की संभावना है। नीट पीजी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बता दें की इस वर्ष NExT का आयोजन नहीं किया जायेगा।

    Hero Image
    NEET PG 2024: नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) इस साल नहीं होगा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट पीजी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)- स्नातकोत्तर परीक्षा का आयोजन जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। इसके साथ ही परीक्षा संपन्न होने के बाद नीट पीजी के लिए कॉउंसलिंग का आयोजन अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल नहीं होगा नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT)

    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) का आयोजन भी इस साल नहीं किया जायेगा। हाल ही में अधिसूचित "स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023" के अनुसार, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (संशोधन) विनियम, 2018 को प्रतिस्थापित कर दिया है, मौजूदा एनईईटी-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के उद्देश्य से प्रस्तावित एनईएक्सटी (NExT) चालू नहीं हो जाता।

    क्या है नीट पीजी एग्जाम

    एनईईटी-पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है। इस एग्जाम का आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

    पीजी मेडिकल प्रवेश काउंसलिंग केवल ऑनलाइन मोड में होगी संपन्न

    राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की ओर से जारी "स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023" के अनुसार स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश के लिए काउंसलिंग अब केवल ऑनलाइन मोड में की जाएगी और कॉलेजों को प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए फीस पहले से घोषित करनी होगी। कोई भी कॉलेज खुद से उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं देगा। नए नियमों के आधार पर भारत में सभी चिकित्सा संस्थानों के लिए चिकित्सा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य परामर्श केवल संबंधित परीक्षाओं की योग्यता सूची के आधार पर होगा।

    नीट पीजी 2024 के लिए पात्रता एवं मापदंड

    इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस उत्तीर्ण किया हो और साथ ही इंटर्नशिप भी पूरी की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का एमसीआई या स्टेट मेडिकल कॉउंसिल में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है।

    उम्मीदवारों को बता दें कि पिछले वर्ष नीट पीजी एग्जाम का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया गया था और 14 मार्च 2023 को उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- MPPSC Assistant Professor भर्ती के लिए एक दिन में एक विषय का एग्जाम दे सकेंगे उम्मीदवार, जानें कब होगी परीक्षा