NEET PG Counseling 2022: नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, mcc.nic.in पर करें अप्लाई
NEET PG Counseling 2022 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee MCC) की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 7े नवंबर से 08 नवंबर 2022 तक चलेगी।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET PG Counseling 2022: नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट ( National Eligibility Entrance Test for Postgraduate, NEET PG counselling 2022) मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ओपन कर दी है। ऐसे में, जो कैंडिडेट्स इस राउंड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
एमसीसी ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक,"पीजी काउंसलिंग 2022 के मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान की सुविधा अब उपलब्ध है।
पहले इस दौर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी, हालांकि, कुछ उम्मीदवारों के ऑफ़लाइन प्रवेश के कारण इसे रोक दिया गया था।
How to register for NEET PG counselling 2022 mop up round: नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को करें फॉलो
नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, आधिकारिक वेबसाइट होमपेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, एनईईटी पीजी 2022 आवेदन पत्र संख्या, सुरक्षा कोड और अन्य जानकारी विवरण दर्ज करें। इसके बाद, विवरण सत्यापित करें और उन्हें ध्यान से सबमिट कर दें। नीट पीजी काउंसलिंग के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट होंगे। अब लॉग इन करने के बाद व्यक्तिगत विवरण जैसे माता-पिता का विवरण, संपर्क विवरण, श्रेणी और राष्ट्रीयता दर्ज करें। अब पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
इस तारीख तक करें रिपोर्ट
पीजी मॉप-अप राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 7े नवंबर से 08 नवंबर, 2022 तक चलेगी। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को 10 नवंबर से 14 नवंबर, 2022 के बीच संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।