NEET PG Counseling 2022-23: नीट पीजी स्पेशल स्ट्रे वेकेंसी राउंड रजिस्ट्रेशन कल से शुरू,ये है फीस की लास्ट डेट
NEET PG Counseling 2022-23नीट पीजी काउंसलिंग 2022 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट 10 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा। इस दौर में चयनित उम्मीदवारों को 10 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क। NEET PG Counseling 2022-23: नीट पीजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो रहे हैं। एमसीसी यानी कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट पीजी) काउंसलिंग 2022 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी और 08 जनवरी तक उम्मीदवार इसके लिए फीस का भुगतान कर सकते हैं। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस दौर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ऐसा कर पाएंगे। उम्मीदवारों को इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच च्वाइस भरने की अनुमति होगी, जबकि NEET PG च्वाइस लॉकिंग विंडो 8 जनवरी, 2023 को शाम 5 बजे से रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 50,000 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा। बता दें कि एमसीसी ने 2,244 पीजी सीटों और 62 एमडीएस सीटों को भरने के लिए नीट पीजी स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग आयोजित कर रहा है, जो पिछले राउंड के बाद खाली रह गई थी।
10 जनवरी को जारी होगा रिजल्ट
नीट पीजी काउंसलिंग 2022 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट 10 जनवरी, 2023 को जारी किया जाएगा। इस दौर में चयनित उम्मीदवारों को 10 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। वहीं इस काउंसिलिंग प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान रखें कि, जो स्पेशल राउंड में आवंटित सीटों को स्वीकार नहीं करते हैं तो उन्हें नीट पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा में बैठने से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। नीट पीजी 2023 परीक्षा की तिथि निर्धारित हो चुकी है। यह परीक्षा मार्च में कराई जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुूरू होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।