NEET PG 2025: नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से कर सकते हैं चेक, एडमिट कार्ड 31 जुलाई को होंगे जारी
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के द्वारा उम्मीदवारों को भेज दी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी ईमेल से परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर सकते हैं। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 31 जुलाई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट पीजी 2025 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप (NEET PG 2025 Exam City Slip) डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप द्वारा अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
ई-मेल आईडी से डाउनलोड कर सकते हैं एग्जाम सिटी स्लिप
NBEMS की ओर से नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक सभी आवेदनकर्ताओं के लिए एग्जाम सिटी स्लिप की जानकारी उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी एवं ईमेल के माध्यम से दी गई है। इसलिए अभ्यर्थी तुरंत ही अपना ईमेल चेक करके सिटी स्लिप प्राप्त कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड 31 जुलाई को होंगे जारी
अधिसूचना में दी गई डिटेल के मुताबिक नीट पीजी 2025 एडमिट कार्ड 31 जुलाई को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एडमिट कार्ड के माध्यम से ही उम्मीदवार परीक्षा शहर में सेंटर की डिटेल हासिल कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इन स्टेप्स को फॉलो कर इसे डाउनलोड कर पाएंगे-
- नीट पीजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर नीट पीजी पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशिएल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- जानकारी दर्ज करते ही प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
कब होगी परीक्षा?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब नीट पीजी परीक्षा का आयोजन एक ही दिन 3 अगस्त 2025 को केवल एक शिफ्ट में करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा।
नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर +91- 7996165333 (सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार वेबसाइट पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।