Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG 2024 के स्कोर कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड, NBEMS ने पिछले हफ्ते घोषित किए थे नतीजे

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 09:59 AM (IST)

    आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET PG 2024) में सम्मिलित हुए 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक (NEET PG 2024 Score Card) आज यानी शुक्रवार 30 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया गया था।

    Hero Image
    NEET PG 2024 Score Card: NBSEMS ने नतीजों की घोषणा 23 अगस्त को की थी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NEET PG 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर के डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET PG 2024) में सम्मिलित हुए 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों के प्राप्तांक (Score Card) आज यानी शुक्रवार, 30 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकते हैं। बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, NBSEMS ने NEET PG 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया था और नतीजों की घोषणा 23 अगस्त को की थी, जिसके अंतर्गत बोर्ड ने परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए थे। इसी के साथ बोर्ड जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों (सफल या असफल) के स्कोर कार्ड 30 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- NEET PG 2024 Result: NBEMS ने घोषित किया नीट पीजी रिजल्ट, स्कोर कार्ड 30 अगस्त को होगा उपलब्ध

    NEET PG 2024 Score Card: इन स्टेप में करें डाउनलोड

    ऐसे में जो उम्मीदवार NBEMS द्वारा आयोजित NEET PG 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और फिर Examinations के अंतर्गत NEET PG के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को Application Link पर क्लिक करना होगा और फिर लॉग-इन लिंक पर क्लिक करना। इसके बाद उम्मीदवार अपने विवरणा के माध्यम से लॉग-इन करके अपना स्कोर कार्ड (NEET PG Score Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे।

    NEET PG 2024 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - क्या NBEMS जारी करेगा NEET PG 2024 परीक्षा के लिए आसंर-की? जानें क्या है आधिकारिक सूचना