Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

NEET PG 2024 परीक्षा 185 शहरों में, NBEMS ने दिया एग्जाम सिटी चुनने का मौका, ‘पहले आओ पहले पाओ’ से होगा आवंटन

मेडिकल पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी 2024 के लिए 185 शहर (NEET PG 2024 Exam City) निर्धारित किए गए हैं। इनमें से अपने पसंद के परीक्षा शहर चुनने का मौका उम्मीदवारों को दिया है। उम्मीदवार इन में से अपने पसंद के 4 शहर का चुनाव कर सकते हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 19 Jul 2024 10:02 AM (IST)
Hero Image
NEET PG 2024 Exam City: परीक्षा चुनने के लिए NBSEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर लॉग-इन करें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NEET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किए कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर के डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी (NEET PG) 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बनाए गए परीक्षा शहरों की सूची (Exam City List) जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा बृहस्पतिवार, 18 जुलाई को जारी सूची के मुताबिक परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में किया जाएगा।

NEET PG 2024 Exam City: NBEMS ने दिया एग्जाम सिटी चुनने का मौका

NBEMS ने NEET PG 2024 के लिए परीक्षा शहरों की सूची जारी करने के साथ ही साथ इनमें से अपने पसंद के परीक्षा शहर चुनने का मौका पंजीकृत उम्मीदवारों को दिया है। उम्मीदवार इन 185 शहरों में से अपने पसंद के 4 शहर का चुनाव कर सकते हैं और बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को इन्हीं 4 चुने गए शहरों में से किसी एक का आवंटन उम्मीदवार को किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - NEET PG 2024 Date: 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी नीट पीजी परीक्षा, NBEMS ने जारी की अधिसूचना

NEET PG 2024 में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों को अपने पसंद के परीक्षा चुनने के लिए NBSEMS की आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर विजिट करना होगा और फिर NEET PG परीक्षा सेक्शन में जाना होगा, जहां पर होम पेज पर लेटेस्ट सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपने पसंद के परीक्षा शहरों का चुनाव कर सकेंगे।

NEET PG 2024 एग्जाम सिटी सेलेक्शन लिंक

NEET PG 2024 Exam City: ‘पहले आओ पहले पाओ’ से होगा आवंटन

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NBEMS की अधिसूचना के मुताबिक उन्हें अपने चुने गए 4 परीक्षा शहरों में से किसी एक का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी शहर में निर्धारित उम्मीदवारों की संख्या पूरी हो जाती है तो किसी अन्य शहर में केंद्र का आवंटन किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 22 जुलाई (रात 11.55 बजे) का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द परीक्षा शहर का चुनाव कर लेना चाहिए।