Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG की जगह लेगा नेशनल एग्जिट टेस्ट; MBBS डिग्री, पीजी दाखिले और प्रैक्टिस के लिए जरूरी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 07:52 AM (IST)

    NEET PG 2023 अगले साल अप्रैल-मई में आयोजित होने वाली चिकित्सा स्नातकोत्तर परीक्षा नीट पीजी आखिरी होगी। NMC इसके बाद नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) का आयोजन किए जाने की तैयारी कर रहा है जो कि MBBS डिग्री पीजी ऐडमिशन और प्रैक्टिस के लिए जरूरी होगा।

    Hero Image
    नीट पीजी 2023 के बाद MBBS डिग्री, पीजी ऐडमिशन और प्रैक्टिस के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) जरूरी होगा।

    एजुकेशन डेस्क। NEET PG 2023: अगले वर्ष की नीट पीजी 2023 की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। वर्ष 2023 में मेडिकल पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु अप्रैल-मई माह के दौरान आयोजित की जाने वाली नीट पीजी 2023 परीक्षा आखिरी होगी। इसके बाद, अब एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) का आयोजन किया जाएगा, जिसके आधार पर ही आगे के सत्रों में प्रवेश दिया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआइ के एक अपडेट के मुताबिक नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की सोमवार, 7 नंवबर 2022 को हुई बैठक में जानकारी साझा की गई कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को नेशनल एग्जिट टेस्ट का आयोजन दिसंबर 2023 में किये जाने की सूचना दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG 2023: नेशनल एग्जिट टेस्ट से इस बैच में होगा दाखिला

    नीट पीजी की बजाय नेशनल एग्जिट टेस्ट से पीजी दाखिले के एनएमसी के निर्णय के बाद यदि प्रस्तावित समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो इस परीक्षा में 2019-2020 बैच के स्टूडेंट्स सम्मिलित हो सकेंगे। वहीं, इस परीक्षा के परिणामों के आधार पर स्टूडेंट्स वर्ष 2024-24 बैच के लिए विभिन्न पीजी मेडिकल कोर्सेस में दाखिला ले सकेंगे।

    NEET PG 2023: MBBS डिग्री, पीजी ऐडमिशन और प्रैक्टिस के लिए जरूरी होगा नेशनल एग्जिट टेस्ट

    एनएमसी एक्ट के मुताबिक अब से नेशनल एग्जिट टेस्ट, जो कि एमबीबीएस के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए क्वालिफाईंग एग्जाम के तौर पर आयोजित किया जाएगा, मॉडर्न मेडिसीन प्रैक्टिस हेतु लाइंसेस के लिए जरूरी होगा और इसमें प्रदर्शन के आधार पर पीजी कोर्सेस में दाखिला दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नेशनल एग्जिट टेस्ट से ही विदेशों से मेडिकल डिग्री लिए स्नातकों को देश में प्रैक्टिस की अनुमति दी जाएगी।

    NEET PG 2023: एम्स दिल्ली आयोजित कर सकता है नेशनल एग्जिट टेस्ट

    इसके साथ ही, एजेंसी अपडेट के अनुसार नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की बजाय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली द्वारा किया जा सकता है। हालांकि, इस सम्बन्ध में अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है।