NEET MDS Score Card 2022: नीट एमडीएस परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड आज से करें डाउनलोड
NEET MDS Score Card 2022 नीट एमडीएस 2022 परीक्षा 2 मई को आयोजित होने के बाद परिणाम 27 मई को घोषित हुए थे। इसके बाद उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड आज 27 जुलाई 2022 को जारी किए जा रहे हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET MDS Score Card 2022: नीट एमडीएस 2022 परीक्षा सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 50 फीसदी सीटों के लिए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड आज, 27 जुलाई 2022 को जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा नीट एमडीएस स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, nbe.edu.in पर एक्टिव किया जाएगा। ऐसें जो उम्मीदवार नीट एमडीएस 2022 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड-कम-रिजल्ट को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि एनबीई द्वारा नीट एमडीएस 2022 का आयोजन 2 मई को किया गया था और नतीजे 27 मई को घोषित किए गए थे।
इस लिंक से देखें नीट एमडीएस 2022 रिजल्ट
NEET MDS Score Card 2022: नीट एमडीएस स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे नीट एमडीएस 2022 परीक्षा में सम्मिलित, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 2 लाख उम्मीदवारों को अपना नीट एमडीएस 2022 स्कोर कार्ड डाउनलोड आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट सेक्शन एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड भरकर सबमिट करनी होगी। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड देख, प्रिंट और पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। एनबीई द्वारा नीट एमडीएस 2022 स्कोर कार्ड जारी किए जाने के समय की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्कोर कार्ड शाम तक जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट एमडीएस 2022 स्कोर कार्ड में परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों जैसे सभी विवरण होंगे। इसके अलावा, इसमें उनका रोल नंबर, योग्यता अंक और अन्य महत्वपूर्ण विवरण होंगे।
एनईईटी एमडीएस मेरिट सूची अखिल भारतीय कोटा, एआईक्यू सीटों के 50 प्रतिशत उम्मीदवारों के प्रवेश के संबंध में जारी की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।