Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET MDS 2025: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए 18 फरवरी से करें रजिस्ट्रेशन, अप्रैल में इस तारीख को होगा एग्जाम

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 03:57 PM (IST)

    नीट एमडीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लिंक एक्टिव किया जाएगा। कैंडिडेट्स संबंधित पोर्टल पर क्लिक करके अपना परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करके अपना आवेदन पत्र कंफर्म कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर प्राप्त हो सकेगी।

    Hero Image
    NEET MDS 2025: 19 अप्रैल, 2025 को आयोजित होगी नीट एमडीएस परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,18 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को किया जाएगा। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि, अभी तक नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस की ओर से एग्जाम डेट या रजिस्ट्रेशन से जुड़ी डिटेल के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। इसलिए, परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET MDS 2025 Date: नीट एमडीएस परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

    नीट एमडीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 फरवरी, 2025

    नीट एमडीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मार्च, 2025

    नीट एमडीएस परीक्षा के आयोजन की तिथि: 19 अप्रैल, 2025

    नीट एमडीएस परीक्षा सूचना बुलेटिन: जल्द ही घोषित हो सकता है

    नीट एमडीएस परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसमें परीक्षा से जुड़ी सब डिटेल्स, जैसे- परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, एग्जाम शुल्क, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि सहित अन्य जरूरी डिटेल्स चेक कर सकेंगे। 

    NEET MDS 2025 Notification: पहले 31 जनवरी को आयोजित होनी थी नीट एमडीएस परीक्षा 

    नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन पहले जनवरी में होना था। दरअसल, एनबीईएमएस की ओर से 27 नवंबर, 2024 को परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि, परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद से अभी तक रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं होने के चलते स्टूडेंट्स के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी लेकिन परीक्षा की नई तिथि सामने आने के बाद से स्टूडेंट्स के भीतर भी भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है। साल, 2024 में एनबीईएमएस की ओर से 18 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इस साल परीक्षा के आयोजन में एक महीने की देरी हो रही है।

    NEET UG Registration 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है जारी 

    नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिल के लिए कंडक्ट कराए जाने वाले इस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 7 मार्च, 2025तक स्वीकार किए जाएंगे।