NEET MDS 2025 Admit Card: नीट एमडीएस एडमिट कार्ड आज होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध, 19 अप्रैल को होगा एग्जाम
नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2025 आज यानी 15 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही सभी आवेदनकर्ता केवल ऑनलाइन माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीटी पीजी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 15 अप्रैल को डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किये जायेंगे। लिंक एक्टिव होते ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। NBEMS की ओर से परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल को करवाया जायेगा।
नीट एमडीएस एडमिट कार्ड स्वयं मोबाइल से कर सकेंगे डाउनलोड
एडमिट कार्ड जारी होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा। सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे, किसी भी उम्मीदवारों को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा। एडमिट कार्ड की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर natboard.edu.in जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एग्जामिनेशन में NEET MDS पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा और मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।
- इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा करवाया जाता है। इस एग्जाम में किये गए प्रदर्शन के आधार पर छात्र देश भर के विभिन्न चिकित्सा उच्च-शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले पीजी लेवल के डिग्री (एमडी, एमएस) और डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश ले पाएंगे।
परीक्षा में एनबीईएमएस की ओर से 40 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक उत्तर के लिए 4 विकल्प होंगे जिसमें से आपको एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे।
परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हेल्प डेस्क नंबर 91-7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।