Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET MDS 2022: नीट एमडीएस परीक्षा टली, अब मई में इस तारीख को होगा एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 01:40 PM (IST)

    NEET MDS 2022 निर्धारित समय सीमा के अनुसार अपने आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को1 से 4अप्रैल के बीच अपने आवेदन पत्र को करेक्शन का मौका मिलेगा। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कहीं कोई गलती रह गई तो वे सुधार कर सकते हैं।

    Hero Image
    NEET MDS 2022: नीट एमडीएस एग्जाम 2022 के लिए रिवाइज्ड डेट जारी कर दी गई है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET MDS 2022: नीट एमडीएस एग्जाम 2022 के लिए रिवाइज्ड डेट जारी कर दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, (National Board of Examinations in Medical Sciences, NBEMS) के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, अब नीट एमडीएस परीक्षा परीक्षा 2 मई, 2022 को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा छह मार्च को होनी थी। बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी 21 मार्च को फिर से ओपन किया जाएगा। वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च होगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्धारित समय सीमा के अनुसार अपने आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच अपने आवेदन पत्र को करेक्शन का मौका मिलेगा । इसके तहत अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कहीं कोई गलती हो गई तो वे उसमें सुधार कर सकते हैं। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

    नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, 'जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपना आवेदन जमा कर दिया है और 4 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 के दौरान NEET-MDS 2022 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान भी कर दिया है, उन्हें अपने आवेदनों को एडिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

    नीट एमडीएस एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए NBEMS की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इसके मुताबिक, किसी भी प्रश्न के लिए, NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 022 - 61087595 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, NBEMS को ईमेल आईडी: helpdesknbeexam@natboard.edu.in या NBEMS संचार वेब पोर्टल पर लिख भी सकते हैं। इसके अलावा, एग्जाम शेड्यूल से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।

    comedy show banner