NEET Counselling 2022: घोषित हुआ नीट यूजी फर्स्ट राउंड सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट, इस डेट तक लेना होगा एडमिशन
NEET Counselling 2022 नीट यूजी फर्स्ट राउंड प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया नवंबर में शुरू होगी। पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 8 नवंबर को च्वाइस लॉकिंग प्रक्रिया होगी। इसके बाद 9 से 10 नवंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस होगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी फर्स्ट राउंड सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट की घोषणा कल की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee, MCC)) ने नीट काउंसलिंग 2022 के पहले दौर के लिए सीट आवंटन परिणाम आज, 21 अक्टूबर को कर दिया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन नतीजों का इंतजार कर रहे थे, वे परिणाम जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, पहले दौर में चयनित उम्मीदवारों को 22 से 28 अक्टूबर तक अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
इस दिन से शुरू होगा सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को अलॉट की गई संस्थानों में रिपोर्ट करने के बाद दूसरा राउंड शुरू होगा। इसके तहत, दूसरे दौर के लिए पंजीकरण 2 नवंबर से शुरू होगा और सीट आवंटन परिणाम 11 नवंबर को घोषित किया जाएगा। सेकेंड फेज की प्रवेश प्रक्रिय पूरी होने के बाद,15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे तथा अन्य मेडिकल कॉलेजेस की मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों की जो भी सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए एमसीसी तीसरे दौर की काउंसलिंग यानी कि मॉपअप राउंड आयोजित करेगा।
बता दें कि, नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के सीटों में हाल ही में इजाफा किया गया है। इसके अनुसार, MBBS की 242 सीटें बढ़ा दी गई है। सीटों की संख्या बढ़ने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि भी आगे कर दी थी। इसके तहत, उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर तक च्वाइस फिल करने का मौका दिया गया था, जबकि पहले यह तिथि 18 अक्टूबर, 2022 थी।
How to check NEET seat allotment result 2022: नीट यूजी फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
नीट यूजी फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद, यूजी नीट काउंसलिंग सेक्शन में जाएं। अब सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ खोलें और अपनी चयन स्थिति जांचें। इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।