NEET Admit Card 2023: नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू, 18 लाख कैंडीडेंट्स के लिए टेस्ट 7 मई को 499 शहरों में
NEET Admit Card 2023 मेडिकल डेंटल और आयुष एंट्रेंस- नीट यूजी 2023 का आयोजन 7 मई को होना है। परीक्षा के लिए 1873341 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। एनटीए ने देश और विदेश के कुल 499 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिनमें से 14 परीक्षा शहर विदेशों में हैं।

NEET Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 18.72 लाख कैंडीडेट्स के लिए नीट एडमिट कार्ड 2023 को एग्जाम डेट 7 मई से 4 दिन पहले यानी बुधवार, 3 मई को जारी कर दिए। इसके साथ ही, एनटीए ने नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया है, जिसके माध्यम से आवेदन किए उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि के विवरणों का इस्तेमाल करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, नीट यूजी एडमिट कार्ड 2023 पर किसी भी त्रुटि होने पर तत्काल एनटीए से संपर्क करें, जिसके लिए हेल्पलाइन 011-40759000 और ईमेल आइडी neet@nta.ac.in है।
NEET Admit Card 2023: परीक्षा रविवार 7 मई को देश और विदेश के 499 शहरों में
एनटीए द्वारा बुधवार, 3 मई 2023 को जारी अधिसूचना के मुताबिक मेडिकल, डेंटल और आयुष अंडर-ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी 2023 का आयोजन आने वाले रविवार 7 मई को किया जाएगा। इस बार परीक्षा के लिए 18,73,341 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। एनटीए ने इन उम्मीदवारों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए देश और विदेश के कुल 499 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें से 14 एग्जाम सेंटर विदेशों में बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें - NEET UG Admit Card 2023: जारी हुए नीट यूजी एडमिट कार्ड, NTA ने डाउनलोड लिंक neet.nta.nic.in पर एक्टिव किया
NEET Admit Card 2023: एक ही दिन और एक ही पाली में होगी परीक्षा
एनटीए नीट यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन एक दिन 7 मई 2023 को एक ही पाली में करेगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5.20 बजे तक चलेगी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना नीट एडमिट कार्ड 2023 परीक्षा के दिन तक डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा योजना (NEET Exam Scheme) और पाठ्यक्रम (NEET Syllabus) के लिए उम्मीदवार एनटीए द्वारा जारी नीट यूजी 2023 इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।