Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET 2023: नीट यूजी नोटिफिकेशन nta.ac.in पर जल्द होगा रिलीज, 7 मई को होनी है परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 01:30 PM (IST)

    NEET 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 दिसंबर को घोषणा की थी 7 मई को नीट यूजी 2023 आयोजित करने की घोषणा की थी। यह परीक्षा अंग्रेजी हिंदी असमिया बंगाली ...और पढ़ें

    Hero Image
    नीट यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन 07 मई, 2023 को आयोजित किया जाएगा।

    एजुकेशन डेस्क। NEET 2023: नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द रिलीज किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate, NEET UG 2023) के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आवेदन पत्र जारी होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि नोटिफिकेशन के साथ एनटीए परीक्षा से संबंधित इंफॉर्मेशन brochure भी रिलीज करेगा। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र भरने से पहले नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। इसके बाद ही अप्लाई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 मई को होगी परीक्षा

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 दिसंबर को घोषणा की थी 7 मई को नीट यूजी 2023 आयोजित करने की घोषणा की थी। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट होगी।

    नीट यूजी एप्लीकेशन प्रोसेस में यह स्टेप्स होंगे शामिल

    नीट यूजी 2023 की आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में मूल पंजीकरण, विवरण फॉर्म भरना, दस्तावेजों को अपलोड करना, पंजीकरण शुल्क का भुगतान और पुष्टि पेज को डाउनलोड करना शामिल होगा।

    How to fill the NEET UG 2023 Application Form: नीट यूजी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

    नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद "रजिस्टर फॉर नीट यूजी 2023" लिंक को देखें। अब पोर्टल पर एक अकाउंट बनाएं। आवेदन पत्र को पूरा करें। अब स्कैन किए गए दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। अब आवेदन फीस का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें। आपको भविष्य में संदर्भ के लिए नीट यूजी 2023 आवेदन पत्र को डाउनलोड और प्रिंट करना होगा

    उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीट परीक्षा 2023 के बारे में लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।