NEET UG 2023: मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट UG रजिस्ट्रेशन जानें कब से होंगे शुरू, 7 मई को होगी परीक्षा
NEET UG 2023 नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2023) अगले साल 7 मई को को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है। वहीं जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी अभ्यर्थी फौरन अप्लाई कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क। NEET 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा। इसके बाद से अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। फिलहाल आवेदन पत्र जारी होने की तारीख की सटीक जानकारी जारी नहीं की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
फीस पर ये है अपडेट
पिछले साल की सूचना के आधार पर, नीट यूजी के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 1600 रुपये हो सकता है। वहीं, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए 1500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के लिए 900 रुपये हो सकता है। हालांकि इस साल क्या फीस होगी। इसकी सटीक जानकारी भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगा।
NEET 2023 application form: How to apply: नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों इन सिंपल स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑालनइन पंजीकरण शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां नीट 2023 के लिए पंजीकरण करने के लिए, छात्रों को नाम, व्यक्तिगत विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी एंटर करनी होगी। अब विवरण दर्ज करने के बाद 2023 के लिए नीट आवेदन संख्या जेनरेट करनी होगी। अब आवेदन पत्र भरना होगा। एक बार जब उम्मीदवार सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लेते हैं, तो एनटीए वेबसाइट पर उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से लॉग इन करें। अब आवेदन पत्र पर मांगी गई जानकारी, जैसे व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण दर्ज करें। इसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करें। अब इसके बाद, नीट 2023 ब्रोशर में निर्दिष्ट अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करें। इसके बाद नीट 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेटबैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से करें। अब कन्फर्मेशन पेज प्रिंट करें। इसके बाद कैंडिडेट्स को कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी अपने पास रखनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।